Utility News: घर बैठे ही पचास रुपए में बनवा लें पीवीसी आधार कार्ड, ये है आसान प्रोसेस

Hanuman | Thursday, 18 Apr 2024 10:29:51 AM
Utility News: Get PVC Aadhar Card made at home for Rs 50, this is an easy process

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के जरूरी दस्तावेजों में शामिल है। क्या आपको बता है कि आप पीवीसी आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं? आपको बता दें कि अब कोई भी व्यक्ति केवल 50 रुपए के शुल्क में घर बैठे ही पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकता है। आज हम आपको इसे बनवाने का आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं। 

ये है प्रोसेस: 
-सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट ओपन करना होगा।
-अब इसमें My Aadhaar Section में Order PVC Card के विकल्प का चयन कर लें। 
- इसके बाद इसमें आधार नंबर को डालकर कैप्चा कोड को फिल करना है। 
- अब आप सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक कर दें। 
-अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को फिल करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। 
-अब स्क्रीन पर पीवीसी आधार कार्ड की प्रीव्यू कॉपी आपको मिलेगी। 
-इसके बाद आप 50 रुपए का भुगतान कर ऑर्डर प्लेस कर देना है। 
-इसके कुछ दिनों बाद आपके घर पर पीवीसी आधार कार्ड आ जाएगा। 

PC:  fisdom



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.