Utility News: दिवाली नहीं फिर भी अचानक क्यों महंगे हो गए दीये, दो गुने दामों में भी मिलना हुआ मुश्किल

Shivkishore | Saturday, 13 Jan 2024 11:36:37 AM
Utility News: Even though it is not Diwali, why did lamps suddenly become expensive? It is difficult to get them even at double the price.

इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार गए अभी दो महीने भी नहीं हुए है की एक बार फिर से बाजार में दीयों की मांग उठ रही है और वो भी इस कदर की दोगुने दामों में भी ये उपलब्ध नहीं हो रहे है। ऐसे में हर किसी के सामने ये समस्या आ गई है। आपको बता दें की ऐसा इसलिए हो रहा है की राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है और इस मौके पर देशभर में दिवाली का जश्न मनाया जाएगा।

ऐसे में राम मंदिर को लेकर हर जहग दीयों की डिमांड एकदम से बढ़ गई हैं। दिवाली न होते हुए भी देशभर में दीयों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। हालात ये हैं कि दीयों की कीमत दोगुनी हो गई है। बाजार में दीयों की कमी होने के बावजूद भी बाजार में दीये नहीं हैं। 

वहीं दीया बनाने वाले कारीगरों का कहना है की इसमें काली और पीली मिट्टी महंगी हो गई है। अब यह मिट्टी दोगुने दामों पर भी नहीं मिल रही है। 

pc- navbharat

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.