- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आज के समय में मध्यमवर्गिय और सैलेरी में चलने वाले परिवारों को कई तरह की टेंशन रहती है। ऐसे में आप भी नौकरी करते है और हर महीने मिलने वाली सैलेरी से घर चलाते है तो आज आपको बता रहे है की आपको सैलेरी मिलते ही क्या करना चाहिए जिससे आप थोड़ा पैसा बचा सकते है और मुसिबत के समय उस पैसे को काम में ले सकते है।
कुछ पैसे अलग रख दें
आपकी जैसे ही सैलरी आए, तो आपको उसमें से कुछ पैसे निकालकर अलग रख देने चाहिए। उसके बाद ही आगे का खर्च शुरू करें। ऐसा करके आप कुछ पैसा बचा सकते है।
खुल्ले पैसे बचाना शुरू करें
इसके अलाव आप आप रोज शाम को घर आते हैं और आपके पास उस समय जितने भी खुल्ले पैसे हो उन्हें अलग कहीं रखना शुरू कर दें। ये पैसे आपके मुसीबत के समय काम देंगे।
pc- navbharat