- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपने कई बार बैंक के चेक देखे होंगे जो भरे हुए हो यानी के पैमेंट के लिए दिए हुए हो या आपको मिले हुए है। इन चेक पर आपको पैसों के पास में आखिर में ऑनली या फिर मात्र लिखे देखा होगा। लेकिन क्या आपने आज तक इस बार पर गौर किया है क्यों लिखा होता है और इसका कारण क्या होता है। अगर नहीं तो आज आपको बता रहे है इसके बारे में।
क्यो लिखते है
चेक पर दरसल मात्र या ऑनली लिखने के पीछे की वजह यह है की आपका पैसा सुरक्षित रहे। दरअसल, जब आप चेक पर पैसे भर के उसके अंत में मात्र या फिर ऑनली लिख देते हैं तो कोई भी व्यक्ति उसमें और अमाउंट नहीं बढ़ा सकता है यानी के पैसे नहीं भर सकता है।
बता दें की ऐसा लिखना अनिवार्य नहीं है और ना ही ये है की कि अगर आप चेक पर ऑनली नहीं लिखेंगे तो आपका चेक मान्य नहीं होगा। बैंक किसी को भी इसके लिए बाध्य नहीं करता है, यह अपनी सुरक्षा के लिए हर ग्राहक ऐसा करता है।
PC- ask.careers