UPI Payment: आपके UPI से हो गया है गलत ट्रांजेक्शन या पैमेंट फैल तो कैसे मिलेगा आपको रिफंड, जान ले आप भी प्रोसेस

Shivkishore | Monday, 23 Oct 2023 12:16:44 PM
UPI Payment: If a wrong transaction or payment is made through your UPI, then how will you get a refund, know the process too.

इंटरने डेस्क। आज के समय में हर कोई यूपीआई का उपयोग करता है और ऐसे में आप किसी भी तरह की शॉपिंग करते है या फिर मार्केट से कुछ भी खरीदते है तो पैमेंट आप यूपीआई से करते है। ऐसे में कई बार आपका पैसा आपके अकाउंट से कट जाता है लेकिन सामने वाले के पास नहीं पहुंचता है, ऐसे में आपको कई बार बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

हालांकि, कभी-कभी यह सब तकनीकी कारणों से होता है। भुगतान करते समय ऑनलाइन लेनदेन अक्सर विफल हो जाते हैं या अटक जाते हैं। ऐसे में जब आपके खाते से पैसा डेबिट हो गया हो, लेकिन ट्रांजेक्शन सक्सेस ना हुआ हो तो आइए जानते हैं ऐसे में आपको क्या करना है। 

क्या कर सकते हैं 

ऐसे में यदि आपका पेमेंट फेल हो जाता है और अकाउंट से पैसा भी कट जाता है। तब आपको परेशान नहीं होना है। कई बार पेमेंट डिडक्ट होने के 24 घंटे के अंदर वापस आपके  अकाउंट में आ जाता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप उस बैंक के कस्टमर केयर में कॉल कर या संबंधित ब्रांच में संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं।

PC- forbesindia.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.