UPI: RBI का बड़ा फैसला, अब यूपीआई से अपने आप होगी 1 लाख तक की पैमेंट, जान ले आप भी

Shivkishore | Friday, 15 Dec 2023 02:17:49 PM
UPI: Big decision of RBI, now payment up to Rs 1 lakh will be done automatically through UPI, you also know

इंटरनेट डेस्क। यूपीआई का उपयोग देश की आधे से ज्यादा आबादी करती है और इससे ही कई चीजों का पैमेंट, बिल भरना, इंश्योरेंस करना या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करने जैसे काम करती है। ऐसे में अब आरबीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है और इस फैसले का फायदा आपको भी हो सकता है। ऐसे में आज जानते है इसके बारे में। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई ने कुछ श्रेणियों के लिए यूपीआई के जरिये ऑटोमेटेड पेमेंट की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये प्रति लेनदेन करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार अब म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट जैसे बार-बार होने वाले भुगतान, जिनमें 15,000 रुपये से ज्यादा जाने हैं, अपने आप अकाउंट से कट जाएंगे।

खबरों की माने तो आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी किया है और उसमें बताया है की “म्यूचुअल फंड की सदस्यता, बीमा प्रीमियम के भुगतान और क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए एक लेनदेन की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। 

PC- AAJ TAK
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.