Union Budget: प्रति माह पेंशन के रूप में मिलेंगे 25,000 रुपए! निर्मला सीतारमण कर सकती है ये ऐलान

Hanuman | Tuesday, 16 Jul 2024 02:24:52 PM
Union Budget: You will get Rs 25,000 as pension every month! Nirmala Sitharaman can make this announcement

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। इस बजट में मोदी सरकार की ओर से नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है।  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एनपीएस पेंशन पर 50 फीसदी गारंटी की घोषणा कर सकती हैं। खबरों की मानें तो केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से कर्मचारियों को 40-45प्रतिशत गारंटी देना संभव है, लेकिन 25-30 सालों से नौकरी कर रहे हैं कर्मचारियों को देखते हुए सरकार के 50 प्रतिशत गारंटी देने पर विचार कर ही है।

ऐसा होने पर केन्द्रीय कर्मचारी पचास हजार रुपए के अंतिम वेतन पर रिटायर होंगे। इसके बाद प्रति माह पेंशन के रूप में 25,000 रुपए का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा।  हालांकि कर्मचारियों की ओर से की गई नौकरी का समय और पेंशन कोष से कर्मचारी द्वारा किसी भी तरह की निकासी का समायोजन होगा। 

PC: newindianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.