- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में पेश किए गए बजट में कई चीजों को सस्ता कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है।
नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में मोबाइल, सोलर पैनल, चमड़े की वस्तुएं, गहने (सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम), स्टील और लोहा, इलेक्ट्रॉनिक्स क्रूज यात्रा, समुद्री भोजन, फुटवियर और कैंसर की दवाइयां को सस्ती करने का ऐलान है। हालांकि कई चीजों के मामले में लागों को महंगाई का झटका भी लगने वाला है।
वित्त मंत्री सीतारणम ने अब अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का ऐलान किया है। वहीं स्पेसिफाइड टेलीकॉम उपकरणों पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने का ऐलान किया है। अब इसे 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट के बाद अब पीवीसी प्लास्टिक से बने उत्पाद भी महंगे हो जाएंगे।
PC: zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें