- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई 2024 को लोकसभा मेें पेश किए जाने वाले बजट से आमजन को कई प्रकार की उम्मीद हैं। चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री की ओर से बजट को लेेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी10 मांगों को लेकर पत्र भेजा है।
इस पत्र के माध्यम से चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री की ओर से इनकम टैक्स में छूट को बढ़ाने की मांग की गई है। वित्त मंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से सीटीआई ने इस बार के बजट में मीडिल क्लास को राहत दिए जाने भी मांग की गई है।
इसके माध्यम से चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री ने वित्त मंत्री को अवगत करवाया कि मीडिल क्लास की चिंता है कि 9 साल से इनकम टैक्स में छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए ही बनी हुई है। केन्द्र सरकार को इसे 7 लाख कर देना चाहिए। सरकार के इस कदम से मिडिल क्लास के करोड़ों टैक्सपेयर्स को लाभ होगा। अब देखने बात होगी कि वित्त मंत्री बजट में इस बात का ऐलान करती हैं या नहीं।
PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें