Union Budget: ई-बैंक गारंटी का ऐलान कर सकती हैं वित्त मंत्री, मिलेगी ये मदद

Hanuman | Friday, 12 Jul 2024 01:05:10 PM
Union Budget: Finance Minister can announce e-bank guarantee, this help will be available

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार के बाद अब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा। नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को पेश किया जाएगा।

 बजट में वित्त मंत्री द्वारा राजस्व चोरी पर लगाम कसने के इरादे से एक बड़ा ऐलान कर सकती है। इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार आयातकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी या ई-बैंक गारंटी शुरू करने का ऐलान कर सकती है। 

वहीं कुछ वस्तुओं पर शुल्क माफी जारी रखने और देसी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी वह बड़ा कदम उठा सकती है। सरकार की ओर से चिकित्सा उपकरण तथा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कुछ वस्तुओं पर सीमा शुल्क की दरें बदलने का कदम उठा सकती है। 23 जुलाई को ही खुलासा होगा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से बजट में क्या बड़े ऐलान किए जाने वाले हैं। इस बजट का सभी को इंतजार है।

PC: news18
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.