Union Budget 2024: क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फिर करेगी इस बात का ऐलान?

Hanuman | Saturday, 13 Jul 2024 12:34:42 PM
Union Budget 2024: Will Finance Minister Nirmala Sitharaman announce this again?

इंटरनेट डेस्क। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को पेश किए जाने वाले बजट 2024 से सीनियर सिटीजन को भी खास उम्मीद लगी हैं। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से इस बजट में सीनियर सिटीजन को रेलवे रियायत की संभावित बहाली को लेकर उम्मीद है। 

आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में सीनियर सिटीजन को ट्रेन किराए पर दी जाने वाली छूट बंद कर दी थी। इसके तहत देश की महिला वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 प्रतिशत की छूट और पुरुष और ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 40 प्रतिशत की छूट रेलवेन की ओर से दी जाती थी। अब सीनियर सिटीजन को रेल में  पूरा किराया देने को मजबूर होना पड़ रहा है। 

रेलवे की  ओर से पहले 60 साल या उससे ज्यादा की आयु के पुरुषों और ट्रांसजेंडरों और 58 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को ये छूट दी जाती थी। उन्हें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सभी कैटेगरी में ये छूट मिलती थी। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण इस सबंध में बड़ा ऐलान कर सकती हैं।

PC: livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.