Union Budget 2024: पीएम आवास योजना को लेकर हो सकता ये बड़ा ऐलान

Hanuman | Friday, 19 Jul 2024 01:02:16 PM
Union Budget 2024: This big announcement can be made regarding PM Awas Yojana

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। इस बजट से हर वर्ग को उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। निर्मला सीतारमण इस बजट में पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं।

खबरों के अनुसार, केन्द्र सरकार की ओर से अब पीएम आवास योजना को को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सरकार शहरों में रहने वाले मध्यम वर्गीय परिवारों की आय सीमा को घटाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ देने पर केन्द्र सरकार की ओर से विचार किया जा रहा है। 

पीएम आवास योजना में अभी इनकम लिमिट 18 लाख रुपए है, अब मोदी सरकार इसे घटाकर 10 लाख रुपए करने पर विचार कर रही है। केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना को दो चरणों में चलाया जा रहा है। अब इस बजट में वित्त मंत्री की ओर से योजना को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है।

PC: apnasamaa
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.