- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में लगातार सातवीं बार केन्द्र सरकार का बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने अभी तक वह इस बजट में कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई चीजों को सस्ती करने का ऐलान किया है।
इस बजट में केन्द्र सरकार की आरे से मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को बड़ी रहात दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पेश किए जा रहे बजट में मोबाइल फोन और चार्जर के सस्ते करने का ऐलान कर दिया है। वहीं अब देश में सोने-चांदी भी सस्ता जाएगा।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। उन्होंने इसे 6 प्रतिशत घटाने का ऐलान किया है। इससे सोना- चांदी सस्ता हो जाएगा। वहीं प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी घटी है जिसके बाद ये भी सस्ता होगा। वहीं बिजली के तार और एक्सरे मशीन सस्ती होंगी। कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम करने से ये भी सस्ती होंगी। इसके अलावा भी निर्मला सीतारमण ने देश की जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।
PC: jantaserishta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें