- SHARE
-
इंंटरनेट डेस्क। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कल पेश किए जाने वाले वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट से महिलाओं, युवा, बुजुर्ग आदि विभिन्न वर्गों को काफी उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा ऐलान का सकती हैं। अभी तक इस योजना के तहत गरीब लोगों को पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवरेज उपलब्ध करवाया जाता है।
बजट में वित्त मंत्री आयुष्मान भारत योजना के बीमा कवरेज को 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने का ऐलान कर सकती हैं। आज के समय इलाज का खर्चा जिस तेजी से बढ़ रहा है उसे देखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस संबंध में ऐलान कर सकती हैं।
आपको बता दें कि देश में बड़ी संख्या में लोगों के पास बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपना किसी ठीक जगह इलाज भी नहीं करा पाते हैं। इसे देखते हुए बीमा कवरेज बढ़ाया जा सका है।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें