- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी तक कई बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने मुद्रा लोन को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने अब मुद्रा लोन लेने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने इस योजना के तहत लोन की सीमा को 10 से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है। हालांकि सरकार की ओर से इस लोन को लेकर शर्तें भी लगाई हैं। निर्मला सीतारमण ने ऐलान कर दिया कि जिन लोगों ने पहले लोन लिया था और उसका भुगतान कर दिया है, वहीं लोग इस लोन के पात्र होंगे।
इस योजना के तहत अभी तक केन्द्र सरकार की ओर से 3 श्रेणियों में लोन दिया जाता है। इसके तहत शिशु कैटेगरी 50 हजार, किशोर कैटेगरी में 5 लाख और तरुण कैटेगरी में 5 लाख से 10 लाख तक का लोन लोगों का प्रदान किया जाता है।
PC: businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें