Union Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने बढ़ा दी है अब मुद्रा लोन की सीमा, अब ले सकेंगे इतना

Hanuman | Tuesday, 23 Jul 2024 12:35:20 PM
Union Budget 2024: Nirmala Sitharaman has increased the limit of Mudra loan, now you can take this much

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी तक कई बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने मुद्रा लोन को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है।

उन्होंने अब मुद्रा लोन लेने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने इस योजना के तहत लोन की सीमा को 10 से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है। हालांकि सरकार की ओर से इस लोन को लेकर शर्तें भी लगाई हैं। निर्मला सीतारमण ने ऐलान कर दिया कि जिन लोगों ने पहले लोन लिया था और उसका भुगतान कर दिया है, वहीं लोग इस लोन के पात्र होंगे। 

इस योजना के तहत अभी तक केन्द्र सरकार की ओर से 3 श्रेणियों में लोन दिया जाता है। इसके तहत शिशु कैटेगरी 50 हजार, किशोर कैटेगरी में 5 लाख और तरुण कैटेगरी में 5 लाख से 10 लाख तक का लोन लोगों का प्रदान किया जाता है। 

PC:  businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.