- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से इन दिनों आगामी बजट को लेकर तैयारियों की जा रही हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को पेश किया जाएगा।
इस बजट में किसानों को लेेकर भी कई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो इस बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान हो सकता है। वित्त मंत्री इस योजना की राशि को बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। अब केन्द्र सरकार की ओर से आगामी बजट में इस राशि को 6 हजार रुपए से बढ़ाकर आठ हजार रुपए की जा सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है। केन्द्र सरकार की ओर से अभी तक योजना की 17 किस्ते जारी की जा चुकी हैं।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें