Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में किसानों के लिए कर सकती हैं ये बड़े ऐलान

Hanuman | Saturday, 13 Jul 2024 12:46:44 PM
Union Budget 2024: Finance Minister Nirmala Sitharaman can make these big announcements for farmers in the budget

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई 2024  को केन्द्र की नरेन्द्र सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया जाएगा। इस बजट से सभी वर्गों से जुड़े लोगों को उम्मीदें हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में किसानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। वह बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मिलने वाली किस्त राशि में इजाफा कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में पीएम किसान योजना की राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए कर सकती हैं। वहीं किसानों के कर्ज माफी को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए कोई ऐलान कर सकती है।  देश के किसानों की वित्तीय स्थिति सही करने के लिए भी बड़ा कदम उठाया जा सकता है। अब 23 जुलाई 2024  को ही पता चलेगा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में किसानों के लिए क्या-क्या घोषणाएं करती हैं।

PC: zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.