Union Budget 2024: राजस्थान सरकार के बाद मोदी सरकार भी उठा सकती ये बड़ा कदम, बजट में हो सकता है ऐलान

Hanuman | Friday, 05 Jul 2024 03:05:39 PM
Union Budget 2024: After Rajasthan government, Modi government can also take this big step, announcement can be made in the budget

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है। इसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है।

उन्हें हर चार महीने में 2-2 हजार की किस्त मिलती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ी खबर आई है। खश्बर ये है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ सकती है।

केन्द्र सरकार की ओर से अब राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से किसान सम्मान निधि योजना की राशि  6 की जगह 8 हजार रुपए कर सकती है। राजस्थान सरकार ये बड़ा कदम उठा चुकी है। अब केन्द्र की मोदी सरकार भी ये बड़ा कदम उठ सकती है। ऐसा होता है तो ये देश किसानों के लिए बड़ी सौगात होगी। अभी योजना की 17 किस्ते जारी हो चुकी हैं।

PC: cnbctv18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.