- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का 2024-25 का बजट 23 जुलाई को लोकसभा पेश किया जाएगा। इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार की ओर से देशवासियों को बड़ी सौगातें दी जा सकती है। खबरों की मानें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में 8वें वेतन आयोग का ऐलान कर सकती है।
ऐसा होता है तो ये केंद्रीय कर्मचारियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा। खबरों के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से नरेन्द्र मोदी सरकार से एक बार फिर 8वां वेतन आयोग बनाने की मांग की गई है।
कर्मचारी संगठनों ने महंगाई के इस दौर में वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी को जरूरी बताया है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों की रक्षा करने वाले कई संगठनों की ओर से केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से जल्द से जल्द आठवां वेतन आयोग गठित करने की मांग की गई है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में अब इस संबंध में ऐलान हो सकता है।
PC: cio.economictimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें