- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणारी योजनआों में उज्ज्वला योजना भी एक है, जिसे केन्द्र सरकार की ओर से साल 2016 में शुरू किया था। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाता है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ कौन-कौन सी महिलाएं उठा सकती हैं।
उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाली महिलाएं लाभ उठा सकती हैं। इन महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर के साथ ही चूल्हा भी दिया जाता है। उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास पहले से गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
इस योजना का लाभ 18 साल से ऊपर की महिलाएं लाभ उठा सकती हैं। पात्र महिलाएं भारत गैस, एचपी गैस और इंडियन गैस में से किसी एक से कनेक्शन ले सकती है। उज्ज्वला योजना के तहत बाद में महिला को सस्ती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाता है।
PC: indiragas
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें