- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सफर करने वाले वाहन चालकों को कल से बड़ा झटका लगने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अप्रैल माह के पहले दिन जयपुर-अजमेर हाईवे पर टोल बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। खबरों के अनुसार, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों पर 10 रुपए से लेकर 70 रुपए तक का अतिरिक्त टोल बढ़ा दिया है। यह नई दरें आज आधी रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएंगी।
खबरों के अनुसार, यपुर-अजमेर हाईवे पर दो प्रमुख टोल प्लाजा (ठिकरिया और बडग़ांव-किशनगढ़) स्थित हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इन दोनों के लिए टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नई दरों के मुताबिक ठिकरिया टोल प्लाजा पर कार के लिए 85 से 95 रुपए, हल्के कमर्शियल वाहन और मिनी बस के लिए 140 से 155 रुपए, बस एवं ट्रक के लिए 295 से 330 रुपए चालकों को देने होंगे। वहीं इस टोल प्लाजा पर 3 एक्सएल वाले कमर्शियल वाहन के लिए 320 से 360 रुपए, हैवी व्हीकल (4 से 6 एक्सल) के लिए 460 से 515 रुपए और 7 एक्सल से अधिक के वाहन के लिए 560 से 630 रुपए टैक्स देना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बडग़ांव-किशनगढ़ टोल पर कार के लिए 55 से 60 रुपए टोल टैक्स के लिए निर्धारित किया है।
जयपुर से किशनगढ़ तक कार से यात्रा के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए
इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर से किशनगढ़ तक कार से यात्रा करने पर अब चालक को 140 के स्थान पर अब 155 रुपए देने होंगेञ हल्के कॉमर्शियल वाहन और मिनी बसों के लिए 225 के स्थान पर 240 रुपए खर्च करने होंगे।
PC: aapkarajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From patrika