EPF जमा पर मिलता रहेगा इतना प्रतिशत ब्याज, ले लिया गया है ये फैसला

Hanuman | Saturday, 01 Mar 2025 03:01:03 PM
This percentage of interest will continue to be available on EPF deposits, this decision has been taken

इंटरेनट डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि की बैठक में ईपीएफ जमा पर मिलने वाले ब्याज दर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं कर अंशदाआतों को बड़ी राहत दी गई है। इसके तहत अब खाताधारकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी 8.25 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा।

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की ओर से शुक्रवार को बैठक में ईपीएफ जमा पर 8.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर जमा करने की सिफारिश की गई। अब ईपीएफओ अंशदाताओं के खातों में ब्याज दर जमा जमा हो सकेगी। 

बैठक से पहले ब्याज दरों में कटौती किए जाने की आशंका जताई जा रही थी। आपको बता दें कि गत वर्ष भी पीएफ पर 8.25 फीसदी ब्याज मिला था। आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से साल 2022 में पीएफ पर ब्याज दर को 8.5 से घटाकर 8.1 फीसदी किया गया था। इसके बाद 2024 में ब्याज दर को 8.25 प्रतिशत किया गया था। 

PC: cnbctv18

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.