- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब एक ऐसी योजना शुरू की गई है, जिसके माध्यम से लोगों को एक माह तक फ्री गैस लेने का मौका मिलेगा। राजस्थान सराकर के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए ये योजना शुरू की है।
आरएसजीएल की ओर से स्थापना दिवस पर प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पाइप लाइन से घरेलू गैस (डीपीएनजी) के नए कनेक्शन लेने वाले लोगों को ये लाभ मिलेगा।
आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान कोटा शहर में डीपीएनजी कनेक्शन लेने वाले पहले एक हजार उपभोक्ताओं को लगभग एक माह के उपयोग की गैस निशुल्क उपलब्धि करवाई जाएगी। उन्होंने इस संबंध में एक पोस्टर भी जारी किया है। इस प्रकार से लोगों के पास फ्री गैस लेने का मौका है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें