Government इन लोगों को देगी बोनस, होने जा रहा है बड़ा कार्यक्रम

Samachar Jagat | Thursday, 22 Aug 2024 12:57:52 PM
The government will give bonus to these people, a big program is going to happen

इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश की भाजपा की भजनलाल सरकार की ओर से आप 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ा कदम उठाया जाने वाला है। यहां पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम इन लोगों को बड़ा तोहफा देंगे।

खबरों के अनुसार, इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2023 के तेंदूपत्ता संग्रहण के लाभांश 115 करोड़ रुपए बोनस राशि का वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 12 करोड़ 28 लाख रुपए के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। वहीं इसके साथ ही उनके द्वारा 16 करोड़ 39 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा। खबरों के अनुसार, सीएम मोहन यादव आज ग्वालियर एवं शिवपुरी वनवृतों के श्योपुर वन मंडल सहित कुल 6 वन मंडलों की 89 लघु वनोपज समितियों के 52 हजार 305 संग्राहकों को बोनस राशि का वितरण करेंगे। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए ये किसी बड़े तोहफे कम नहीं होगा।

PC:  fortuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.