- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से छोटे शहर छोड़ कर बड़े शहरों की फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार मजदूरों के लिए बड़ा कदम उठाने वाली है। केन्द्र सरकार की ओर से पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कम कीमत पर किराए के घर इन लोगों को उपलब्ध करवाएंगी।
आपको बतों कि नरेन्द्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में पेश किए गए बजट 2024 में पीपीपी मॉडल के तहत शहरों में काम करने वाले मजदूरों को किराए पर सस्ते घर मुहैया करवाने की घोषणा की थी।
सरकार की ओर से इन घरों का निर्माण डॉरमेट्री की तरह बनाया जाएगा और इनमें प्राइवेट कंपनियों की हिस्सेदारी भी होगी। मोदी सरकार की ओर से इन घरों का निर्माण खास तौर पर फैक्ट्री और जहां कामकाज होगा वहां किया जाएगा। इन लोगों को अभी तक घर के लिए काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें