- SHARE
-
इंटरेट डेस्क। एआई इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इसको लेकर मेटा प्रमुख एलन मस्क ने अब बड़ा ऐलान किया है। एलन मस्क ने अब एक्स का पहला एआई टूल लाने का ऐलान किया है। जिसका नाम Grok रखा गया है। खबरों के अनुसार, एलन मस्क ने इस संबंध में जानकारी कि Grok का एक्सेस शनिवार से मिलना शुरू हो गया है। हालांकि ये केवल प्रीमियम प्लस यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है।
उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि Grok फिलहाल बीटा टेस्टिंग में आया है, जिसे प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है।
एक्स का का ये नया टूल भी गूगल बार्ड और चैटजीपीटी की तरह एक एआई टूल है।
ये Grok एक्स का प्रथम एआई चैटटूल है। अब कोई भी यूजर्स एक्स पर शेयर की गई जानकारियों को रियल टाइम में एक्सेस कर पाएगा। विशेष बात ये है कि ये टूल यूजर्स के सवालों के जवाब दे सकता है। वहीं व्यंग्य भी पसंद करेगा।
PC: amarujala