- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हर किसी को अपनी बेटी के भविष्य को लेकर टेंशन रहती है। ऐसे में आपके भी अगर बेटी है तो आप भी इस बारे में जरूर सोचते होंगे। ऐसे में आपकों बता रहे है एक ऐसी योजना के बारे में जो आपकी बेटी के लिए बड़ी ही काम की है। इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। हाल ही में इसकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है ये ब्याज दरें अप्रैल से जून तक के लिए लागू हुई है।
आपकों बता दें की सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज को सरकार ने 7.60 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है। ये कई और दूसरी स्कीम के मुकाबले ज्यादा है और ऐसा रिटर्न किसी डेट म्यूचुअल फंड से ही मिल सकता है।
इस योजना में आप अपनी बेटी के होने से लेकर 10 साल तक की उम्र में कभी भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसकी मैच्योरिटी 21 साल में जाकर होती है। लड़की के 18 साल के होने के बाद आप इसका 50 परसेंट अमाउंट निकाल भी सकते हैं।