- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जारा है। उन्हीं में से एक सुभद्रा योजना भी है, जिसका संचालन ओडिशा सरकार की ओर किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ये योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को सालाना 10000 रुपए सरकार की ओर से दिए जाते हैं। ओडिशा सरकार की ओर से प्रदेश की तकरीबन एक करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है।
ओडिशा सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 5-5 हजार रुपए की दो किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे खाते में रुपए डाले जाते हैं। 21 साल से लेकर 60 साल की महिलाएं योजना का लाभ ले सकती हैं। योजना के तहत उन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा जो सरकारी कर्मचारी हैं। परिवार में इनकम टैक्स पेयर व्यक्ति के मौजूद होने पर भी उन्हें लाभ नहीं मिलेगा।
PC: fortuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें