- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोनाकाल के दौरान रुका हुआ 18 माह का डीए एरियर कर्मचारियों को मिलेगा या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा। गत बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया था कि अभी रुके हुए डीए को लेकर किसी भी प्रकार का फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन संबंध में एक बार फिर चर्चाओं का दौर जारी है।
इस संबंध में कई प्रकार के कयास लग रहे हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि नए साल पर फरवरी में पेश होने वाले बजट में 18 माह के डीए को लेकर केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। यहां तक कहा जा रहा है कि कर्मचारियों के खाते में 18 माह का डीए एरियर क्रेडिट करने को लेकर मोदी सरकार की ओर से प्लान तैयार कर लिया गया है। वहीं इसके लिए फाइल हुई तैयार हो गई है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, दिसंबर में 18 माह डीए और डीआर जारी कर दिया जाएगा, क्योंकि कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा सकारात्मक रही थी। हालांकि सरकार की ओर से ये तय नहीं किया गया है कि कब तक ये डीए का एरियर कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट करा दिया जाएगा। कर्मचारियों को भी इसका लम्बे समय से इंतजार है।
कोरोना काल में काटा गया था सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
गौरतलब है कि कोरोना काल में केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता काट दिया था। उन्हें लगभग 18 माह तक महंगाई भत्ता भी नहीं दिया गया था। अब इस संबंध में सकारात्मक बात सामने आई है। खबरों के अनुसार, अब 18 माह के रुके हुए डीए को एरियर के रूप में दिए जाने की बात होने लगी है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से इस पर सहमति जताई जा चुकी है।
PC: outlookhindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें