SIM card port rule: चोरी या डैमेज होने की स्थिति में अब तुरंत नहीं मिलेगा सिम कार्ड, अब 1 जुलाई से लागू हो रहा ये नियम

Hanuman | Thursday, 27 Jun 2024 12:36:49 PM
SIM card port rule: SIM card will not be available immediately in case of theft or damage, this rule is now applicable from July 1

इंटरनेट डेस्क। हर महीने की पहली तारीख को कई नए बदलाव देखने को मिलते हैं, जिनका लोगों पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है। अब जुलाई माह की पहली तारीख को भी सिम कार्ड पोर्ट रूल में बदलाव देखने को मिलेगा। 1 जुलाई 2024  सिम कार्ड से संबंधित नियम बदलने वाला है।

ट्राई की ओर से अब मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) नियम में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए ट्राई की तरफ से इस नियम को लागू करने का निर्णय लिया गया है। 

ट्राई के नए नियम के तहत अब सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा। ऐसा होने पर अभी तक लोगों स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ट्राई के नए नियम के तहत इसके लिए आपको सात दिनों का इंतजार करना होगा। अब इसका लॉकिंग पीरियड सात दिन बढ़ा दिया गया है।

PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.