Share Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60,000 अंक के पार पहुंचा, निफ्टी 17,700 पर आया

varsha | Monday, 06 Mar 2023 10:48:06 AM
Share Market : Sensex crosses 60,000 mark in early trade, Nifty comes to 17,700

मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स 60,000 के स्तर को पार कर गया वहीं निफ्टी में भी मजबूत बढ़त हुई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 554.06 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 60,363.03 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 143.35 अंक या 0.81 प्रतिशत चढ़कर 17,737.70 अंक पर था।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 28 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे और बाकी दो शेयर मामूली नुकसान में थे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और रिलायंस बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। हांगकांग और जापान समेत ज्यादातर एशियाई बाजार सोमवार को लाभ में रहे। मुद्रास्फीति को लेकर हालात में सुधार की उम्मीद के बीच यूरोपीय और अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की ताजा लिवाली के चलते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 9०० अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 272 अंक से ज्यादा का उछाल आया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 246.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.