Share Market: शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे टूटकर 82.41 पर

varsha | Thursday, 18 May 2023 10:59:39 AM
Share Market: Rupee falls 4 paise to 82.41 against US dollar in early trade

मुंबई। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में चार पैसे टूटकर 82.41 प्रति डॉलर पर रहा। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कुछ मजबूती के साथ 82.36 पर खुला। बाद में चार पैसे की गिरावट के साथ 82.41 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।रुपया बुधवार को 82.37 पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि रुपया शुरूआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ खुला। एशिया के अन्य देशों की मुद्राओं में गिरावट तथा तेल के दाम में हल्की तेजी से धारणा पर असर पड़ा।उन्होंने कहा कि हालांकि अमेरिका में कर्ज सीमा को लेकर समझौता होने की उम्मीद से निवेशकों की चिंता कुछ कम हुई है।

Pc:ZEE5



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.