- SHARE
-
नयी दिल्ली। स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज दिल्ली थोक जिस बाजार में सूरजमखी तेल और पॉम ऑयल में तेजी रहने के साथ ही अधिकांश दाल दलहन में उबाल देखा गया। इस दौरान मीठे और अनाज मंडी में स्थिरता रही।
तेल-तिलहन : इस दौरान घरेलू बाजार में सूरजमुखी तेल 185 रुपये प्रति क्विटल और पाँम ऑयल 133 रुपये प्रति क्विटल उबल गया। वहीं, सरसों तेल, मूंगफली तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले दिवस के स्तर पर पड़े रहे। गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।
दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में तेजी देखी गयी। इस दौरान चना 5० रुपये, दाल चना 5० रुपये, अरहर दाल 1०० रुपये, उड़द दाल 15० रुपये और मूंग दाल 100 रुपये प्रति क्विटल उबल गयी। मसूर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ। अनाज : अनाज मंडी में टिकाव रहा। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव पिछले दिवस के स्तर पर टिके रहे।
Pc:Dainik Navajyoti