SCSS: इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को मिलता है दबा के ब्याज, कुछ ही समय में रकम हो जाती है डबल....

Shivkishore | Friday, 19 Jan 2024 11:51:05 AM
SCSS: In this scheme, senior citizens get low interest, the amount doubles in a short time....

इंटरनेट डेस्क। हर कोई व्यक्ति अपने बु़ढ़ापे के दिनों को सुरक्षित करने की कोशिश में लगा रहता है। वो अपने इस समय के लिए नौकरी रहते निवेश करता है। ऐसे में आप के लिए यहां पर ऐसी जानकारी लाए है, जिससे आप भी अपना बुढ़ापा स्कियोर कर सकें और वो भी निवेश करके। तो इस योजना का नाम है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना।

इस योजना में निवेश करने वाले को ज्यादा का ब्याज मिलता है, जिससे कमाई का बड़ा मौका मिल जाता है। यहां पर आपने हिसाब से 1 साल, 2 साल, या 5 साल के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पैसे डाल सकते हैं।

बता दें की सरकार मौजूदा समय में इस पर 8.1 प्रतिशत का सालान ब्याज दर दे रही है। जिससे वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में भारत के नागरिक खाता खोल सकते हैं। खाताधारक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। तो वही आप इसमें खुद या अपने पत्नी के साथ संयुक्त रूप से खाता खोल सकते हैं। इसमें कम से कम 1000 रुपए जमा सकते हैं, और अधिकतम जमा राशि 30 लाख रुपए जमा सकते हैं।

pc- zee news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.