SBI: खाता ट्रांसफर करवाने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, घर बैठे कर सकेंगे ये काम

Shivkishore | Saturday, 11 Nov 2023 12:48:35 PM
SBI: You will not have to visit the bank to get your account transferred, you will be able to do this work sitting at home.

इंटरनेट डेस्क। आपका खाता भी सरकारी बैंक एसबीआई में है तो आज हम आपके लिए काम की खबर लाए है और वो ये की आपको कई बार छोटे छोटे काम के लिए बैंक जाना होता है और अगर आपका बैंक दूर है तो फिर ये परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अब आप भी घर बैठे अपने एसबीआई खाते को अपने घर के पास के ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी

क्या करना होगा
आपको एसबीआई के आधिकारिक पर्सनल बैंकिंग पेज पर जाना है।
इसके बाद पर्सनल बैंकिंग पर जाएं और अपनी अकाउंट के साथ लॉगिन करें।
ओटीपी भरने बाद लॉग इन कर लेते हैं, तो मेनू बार पर ई-सेवा टैब का चयन करें।
अब आपको ट्रांसफर ऑफ सेविंग अकाउंट का विकल्प चुनना होगा।

योनो एप के जरिए ऐसे कर सकते है ट्रांसफर
सबसे पहले ग्राहक एसबीआई योनो ऐप में लॉग इन करें
इसके बाद सेवा विकल्प चुने
अब आपको ट्रांसफर ऑफ सेविंग अकाउंट विकल्प का चयन करना है
यहां आपको बचत खाता प्रदान करना होगा जिसे आप नए शाखा कोड के साथ ट्रांसफर करना चाहते हैं और शाखा का नाम प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा
नई शाखा का नाम फ्लैश होने पर सबमिट करे, आपका खाता ट्रांसफर हो जाएगा।

PC- bankworkersunity.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.