SBI: एसबीआई की इस स्कीम में कर सकते है आप भी निवेश, मिलेगा आपकों भी जबरदस्त रिर्टन

Shivkishore | Monday, 17 Apr 2023 10:42:24 AM
SBI: You can also invest in this scheme of SBI, you will also get tremendous returns

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर पैसा निवेश करना चाहते है और आपका मन भी है की आपका पैसा कैसे भी करके बचे तो आपकों आज एक ऐसी स्कीम बता रहे है जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है और आपकों काम देने वाली है। ऐसे में आपकों बिना समय गवाए एसबीआई की इस स्कीम में अपना पैसा निवेश करना चाहिए।

आपकों बता दें की इस स्कीम का नाम है एसबीआई अमृत कलश योजना जिसमें आपकों निवेश करके पर 7.6 फीसदी ब्याज दर से अच्छा रिटर्न मिलता है। ऐसा इसलिए की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एसबीआई अमृत कलश योजना को 30 जून तक बढ़ा दिया है।

आपकों बता दें की इस स्कीम को लेकर एसबीआई की कहना है कि बैंक द्वारा 12 अप्रैल को इस कार्यक्रम को फिर से शुरू किया गया था और यह 30 जून, 2023 तक प्रभावी रहेगा। यह 2 करोड़ रुपए से कम के एनआरआई रुपया सावधि जमा के साथ-साथ स्थानीय खुदरा सावधि जमा पर लागू होगा।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.