- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साल 2023 समाप्त होने को है और इसके साथ ही कुछ निवेश करने की योजनाओं की भी डेडलाइन पास में आ चुकी है। ऐसे में आप भी अगर एसबीआई की अमृत कलश एफडी योजना में निवेश करना चाहते है तो इसकी भी डेडलाइन 31 दिसंबर ही है। ऐसे में आपको मौका नहीं चूकना है और निवेश करना है तो आपको पास शानदार मौका है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एसबीआई की अमृत कलश एफडी योजना में 400 दिनों के निवेश पर जबर्दस्त ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वैसे बता दें की इसकी डेडलाइन के साथ ही निवेश की प्रक्रिया भी समाप्त हो जाएगी। स्कीम की डेडलाइन इससे पहले बीते 15 अगस्त 2023 को खत्म हो रही थी, जिसे बैंक की ओर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था।
जानकारी के अनुसार इस स्पेशल एफडी स्कीम में जहां आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, तो वहीं सीनियर सिटीजंस को बैंक 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है। इस स्कीम पर मेच्योरिटी ब्याज, टीडीएस काटकर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाता है। अमृत कलश एफडी में निवेशक 2 करोड़ रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
pc- naidunia
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।