- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नया साल आने को है और उसके साथ ही एसबीआई ने लोगों को एक बार और मौका दिया है और वो भी स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने का। जी हां देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश की डेट को आगे खिसका दिया है। ऐसे में आप भी चाहे तो इस स्कीम में निवेश कर सकते है।
बता दें की पहले इस स्कीम मो 31 दिसंबर को बंद करने की योजना थी। लेकिन अब इसकी डेट को बढ़ा दिया गया है। 400 दिनों की इस स्पेशल एफडी पर निवेशकों को 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलता है। अब इस स्कीम में आप 31 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते हैं।
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों की अमृत कलश स्कीम 12 अप्रैल को शुरू किया गया था। जिस पर सामान्य निवेशकों को 7.10 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है। वहीं सीनियर सिटीजंस को इस पर 7.60 फीसदी का ब्याज मिलता है। यह योजना 31-मार्च-2024 तक जारी रहेगी।
pc- bankworkersunity.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।