SBI: एसबीआई ने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सुविधा, YONO ऐप से हो सकेगा ये काम आसान

Shivkishore | Tuesday, 19 Sep 2023 10:45:49 AM
SBI: SBI has started a new facility for customers, this work can be done easily with YONO app.

इंटरनेट डेस्क। एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नया करता रहता है। ऐसे में उसकी कई ऐसी सुविधाएं आती है जो कस्टमर को फायदा देती है। ऐसे में अब एसबीआई ने ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा लॉन्च की है। बता दें की एसबीआई ने अपने मोबाइल ऐप योनो के माध्यम से एनआरआई के लिए बचत और चालू खाते दोनों खोलने के लिए एक डिजिटल सुविधा शुरू की है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एसबीआई ने एक बयान में कहा की यह सेवा एनटीबी यानी बैंक में नए ग्राहकों के लिए डिजाइन की गई है। जो खाता खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाती है। खबरों की माने तो एनआरआई ग्राहकों की भारत में अपने खाते खोलने और प्रबंधित करने की मांग काफी समय से सामने आ रही थी।

वहीं एसबीआई ने एक बयान में बताया कि बैंक ने एक निर्बाध, डिजिटलीकृत खाता खोलने की प्रक्रिया बनाने के लिए टेकनोलॉजी का फायदा उठाया है जो ग्राहकों को आसानी से और सटीक तरह से खाता खुलवाने में मदद करता है। 

PC- play.google.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.