- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सरकारी बैंक एसबीआई में अधिकतर लोग पैसा जमा करवाते है और ये वैसे सबसे बड़ा बैंक भी है। ऐसे में इस बैंक की हर चीज पर सबकी नजर होती है। ऐसे में बैंक को पिछली तिमाही में बड़ा फायदा हुआ था। लेकिन इस बार एसबीआई को निराश हाथ लगी है।
बता दें की पहली तिमाही के मुकाबले बैंक के प्रॉफिट में करीब 2600 करोड़ रुपए की कमी देखने को मिली है। जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 8 फीसदी का फायदा हुआ है। वहीं ब्याज से होने वाली कमाई में 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय स्टेट बैंक ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक को नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में नेट प्रॉफिट में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है और आंकड़ा 14,330 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जबकि जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 16884 करोड़ रुपए देखने को मिला था। इसका मतलब है कि कंपनी को करीब 2600 करोड़ रुपए मुनाफा कम हुआ है।
PC- bankworkersunity.com