- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं है। लेकिन ज्यादा ट्विस्ट उस समय आ जाता है जब यही चॉकलेट का डिब्बा आपके घर बैंक वाले लेकर पहुंचे। जी हां अगर आपने भी एसबीआई से लोन लिया है और समय पर चुकता नहीं किया है या फिर आप ईएमआई देने में देर कर रहे है तो आपके घर अब बैंक कर्मचारी चॉकलेट लेकर पहुंचेंगे।
दरअसल एसबीआई ने अपने रिटेल लोन लेने वालों को किस्त चुकाने का रिमाइंडर देने के लिए अनोखा तरीका निकाला है। बैंक के अधिकारी अब उन ग्राहकों के घर चॉकलेट का डिब्बा लेकर जाएंगे जिनकी ईएमआई के डिफॉल्ट करने की संभावना अधिक होगी या फिर वो देना ही नहीं चाहते है। बैंक की रिमांडर कॉल का जवाब देना बंद कर देते हैं। अब बैंक के अधिकारी सीधे ऐसे लोगों के घर जाएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एसबीआई को उम्मीद है कि इस कदम से बैंक ग्राहकों पर असर पड़ेगा और लोग समय पर लोन की ईएमआई देने को प्रेरित होंगे। खबरों की माने तो एसबीआई के पर्सनल, होम और कार लोन जैसे रिटेल लोन में ग्रोथ देखी गई है।
PC- NAVBHARAT