SBI Locker: एसबीआई ने जारी की लॉकर को लेकर नई गाइडलाइन, अब देना होगा आपको इतना चार्ज

Shivkishore | Thursday, 15 Jun 2023 11:03:52 AM
SBI Locker: SBI has issued new guide regarding locker, now you will have to pay this much charge

इंटरनेट डेस्क। आपने भी एसबीआई बैंक में लॉकर लिया हुआ है तो आपके लिए भी ये खबर बड़े ही काम ही हो सकती है। एसबीआई ने उन ग्राहकों के लिए एक खास नोटिफिकेशन जारी किया है, जिनके बैंक में लॉकर हैं। बैंक ने एक ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी साझा की है। इसमें बताया गया है की आप बैंक में आकर लॉकर का एग्रीमेंट साइन करें और इससे पहले नए एग्रीमेंट के नोटिस को पढे।

इस मामले में आरबीआई ने सभी बैंकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उनके लॉकर होल्डर कम से कम 50 प्रतिशत 30 जून, 2023 तक नए एग्रीमेंट पर साइन करें। ग्राहकों के लिए लॉकर के आकार और स्थान के आधार पर लॉकर के चार्ज अलग-अलग होंगे।

जानिए कितना लगेगा चार्ज?
शहर में लॉकरों के लिए ग्राहको को एसबीआई को 2,000 रुपए और जीएसटी का भुगतान करना होगा.
छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में जीएसटी के अलावा छोटे लॉकर का चार्ज 1,500 रुपए होगा।
शहरी या मेट्रो शहरों में मध्यम आकार के लॉकरों की कीमत 4,000 रुपए और जीएसटी तय की गई है।

pc- times bull



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.