SBI Loan: एसबीआई ने एक साथ करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, आपकी जेब पर भी बढ़ने वाला है खर्च

Shivkishore | Wednesday, 15 Mar 2023 11:25:12 AM
SBI Loan: SBI gave a blow to crores of customers at once, the expenditure on your pocket is also going to increase

इंटरनेट डेस्क। आप भी एसबीआई के ग्राहक है और आपने भी बैंक से लोन लिया है या फिर लेने के बारे में सोच रहे है तो फिर आपके लिए ये खबर काम की है। ऐसा इसलिए की बैंक ने सभी तरह के लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी है। ऐसे में आपकों अब लोन की बढ़ी हुई ईएमआई चुकानी होगी। 

जानकारी के अनुसार बैंक ने अपने बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ी हुई दरें आज 15 मार्च से लागू हो गई है। ऐसे में आपका किसी भी  तरह का लोन हो अब आपकों महंगा पड़ना तय है। बैंक तिमाही आधार पर अपने बेस रेट और बीपीएलआर में बदलाव करता है।

खबरों की माने तो बीपीएलआर और बेस रेट दोनों में 0.70 फीसदी यानी 70 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है। बीपीएलआर 14.15 फीसदी से बढ़कर 14.85 फीसदी हो गया है। इसी तरह बेस रेट भी 9.40 फीसदी से बढ़कर 10.10 प्रतिशत पहुंच गया है। ऐसे में इसका सीध असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.