- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी होम लोन लेकर घर बनाने की सोच रहे है या फिर आपका भी कोई पुराना लोन एसबीआई में चल रहा है तो आपके लिए ये खबर बड़े ही काम ही है और उसका कारण यह है की एसबीआई ने आज से होम लोन को महंगा कर दिया है। ऐसे में अब आपकी जेब पर भार आने वाला है।
एसबीआई ने 1 जून 2023 यानी के आज से होम लोन महंगा कर दिया है। एसबीआई ने अपने होम लोन की एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिए है। इसके बढ़ जाने से होम लोन पर ईबीएलआर 7.05 प्रतिशत हो गया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, बढ़ी हुई दरें आज से प्रभावी होंगी।
ऐसे में आप भी अगर एसबीआई से होम लोन लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको उसके रेट ऑफ इंटरनेस्ट के बारे में पता कर लेना है। इसके साथ ही लोन लेने से पहले ग्राहक सबसे पहले अपना सिबिल स्कोर भी जरूर चेक कर लें।
pc- naidunai