- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। 2000 के नोट को लेकर इस समय हर किसी व्यक्ति के मन में कई तरह के सवाल आते रहते है। ऐसे में देश के वित्त मंत्रालय ने 2000 रुपये के नोट को लेकर खास तरह की एक रिपोर्ट भी जारी की है। इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आपके पास भी अभी 2000 के नोट है तो आप उन्हें जमा करवा दे।
रिपोर्ट में कहा गया है की देश में सर्कूलेशन में मौजूद 2000 रुपये के नोट 25 फीसदी से भी कम रह गए हैं। वहीं इन रुपयों को डिपॉजिट कराने का समय अभी 30 सितंबर तक का बचा हुआ है। ऐसे में लोगों के पास अभी भी दो महीने का समय है जब तक वो 2000 के बाकी बचे 25 फीसदी नोटों को भी जमा करवा दे।
इसके पहले वित्त मंत्रालय नोटों को जमा करवाने की डेडलाइन भी बता चुका है। साथ ही डेडलाइन को आगे बढ़ाने के मामले में सरकार मानसून सत्र में जवाब भी दे चुकी है। संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने साफ कर दिया था कि सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को डिपॉजिट कराने की डेड 30 सितंबर रखा है। इसकी डेडलाइन को एक्सटेंड नहीं किया जाएगा।
pc- padhopadhao.in