- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर 2000 के नोट बदलने के लिए भीड़ कम होने का इंतजार कर रहे है और सोच रहे है की जून के महीने में नोट बदलवा लेंगे तो आज आपके लिए एक बड़े ही काम की खबर लेकर आए है वो ये की जून में कई दिन 2000 के नोट नहीं बदले जायेंगे और न ही इस दिन बैंक से जुड़ा कोई काम होगा।
हम ऐसा इसलिए बता रहे है की आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम या नोट बदलवाने है तो आप जून में बैंकों के छुट्टियों की ये लिस्ट जरूर देख ले जो आरबीआई ने जारी की है।
जून में 12 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी
4 जून - रविवार की छुट्टी है
10 जून - सेकंड सैटरडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे
11-रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
15 जून - मिजोरम और ओडिशा में रज संक्रांति की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
18 जून - रविवार है
20 जून - ओडिशा और मणिपुर में रथ यात्रा की वजह से बैंक बंद रहेंगे
24 जून - सेकंड सैटरडे की वजह से
25 जून - संडे की वजह से
26 जून -त्रिपुरा में खर्ची पूजा की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी
28 जून- महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में ईद उल अजहा के चलते बैंक बंद रहेंगे
29 जून - पूरे देश में ईद उल अजहा की वजह से बैंक बंद रहेंगे
30 जून - मिजोरम और ओडिशा के बैंक इस दिन बंद रहेंगे
pc- abp news