Rs 2000 note: आज के बाद रद्दी में गिनती होगी इस गुलाबी नोट की, देर रात तक RBI ले सकता है बड़ा फैसला

Shivkishore | Saturday, 30 Sep 2023 12:16:22 PM
Rs 2000 note: After today, this pink note will be counted as trash, RBI can take a big decision by late night

इंटरनेट डेस्क। सितंबर का महीने का आज आखिरी दिन है और इसके साथ ही 2000 के नोट को एक्सचेंज करवाने का भी आज आखिरी दिन है। बता दें की सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के नोटों को बैंकों में बदलवाने या फिर जमा करने की डेडलाइन आज समाप्त होने जा रही है। 

ऐसे में अगर आपके पास भी ये नोट हैं, तो फिर बिना समय गंवाए इन्हें नजदीकी बैंक या फिर आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर बदलवा लें। क्योंकि अगर केंद्रीय बैंक इस डेडलाइन को बढ़ाने से मना करता है, तो फिर आपके पास मौजूद ये बड़े नोट रद्दी बनकर रह जाएंगे।

वैसे आपको बता दें की कई बार सरकार किसी काम के आखिरी समय में जैसे पैन को आधार से लिंक करना हो या फिर टैक्स भरना हो तो इस तरह का कामों की डेडलाइन को आखिरी समय में बढ़ाकर लोगों को राहत दी जाती रही है। ऐसे में इस बात की उम्मीद भी जताई जा रही है कि आरबीआई 2000 रुपये के नोटों के बदलवाने की समयसीमा से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट जारी कर सकता है। 

pc- jagran



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.