Rs 2000 note: 2000 का नोट बंद करने के बाद अब RBI ने 500 के नोट को लेकर लिया बड़ा फैसला, करने जा रहा है....

Shivkishore | Monday, 29 May 2023 12:13:19 PM
Rs 2000 note: After closing the 2000 note, now RBI has taken a big decision regarding the 500 note, is going to do....

इंटरनेट डेस्क। आरबीआई की और से 2000 के नोट बंद कर देने और 30 सिंतबर तक बैंकों में जमा करा देने के आदेश के बाद से ही लोगों में नोट बदलवाने को लेकर एक हड़बड़ी सी मची है। लोग लगतार बैंक आ रहे है और 2000 क नोट बदलवा रह है। 2000 के नोट एक्सचेंज करने के बाद मार्केट में अब 500 की नोट की किल्लत हो गई है।

इस किल्लत को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोट की छपाई करनी वाली प्रिंटिंग प्रेस से 24 घंटे और हफ्ते में 7 दिन काम करने को कहा है। साथ ही बैंकों में पूर्ण मात्रा में 500 के नोट पहुंचाने को कहा है। ऐसे में 500 के नोट की आपूर्ति को पूरा करने के लिए प्रिंटिंग प्रेस को 24 घंटे काम करना होगा।

आरबीआई के मुताबिक आने वाले समय में 2000 की नोटबदली के लिए प्रिंटिंग प्रेस को अपनी स्पीड में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होगी। जिससे आने वाले 5 महीने में 2000 के नोट को रेप्लस करने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। 

PC- Jansatta



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.