RBI: एक बार फिर से बढ़ेगी आपके लोन की EMI, रिर्जव बैंक ने कर ली है तैयारी!

Shivkishore | Thursday, 30 Mar 2023 11:11:15 AM
RBI: Your loan EMI will increase once again, Reserve Bank has made preparations!

इंटरनेट डेस्क। महंगाई की मार आपकों आगे भी झेलनी पड़ सकती है और उसका कारण यह है की भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर से रेपो रेट बढ़ा सकता है और ऐसा इसलिए की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की अगले हफ्ते मीटिंग होने जा रही है। ऐसे में नए वित्त वर्ष में आपकों एक और झटका लग सकता है।

जानकारी के अनुसार नए वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा होगी। इसमें आरबीआई प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की और बढ़ोतरी कर सकता है। अगर ये बढ़ोतरी हो जाती है तो यह तय मानए की आपकी जेब पर भार आने वाला है। आपके हर तरह के लोन महंगे और ईएमआई बढ़ेगी।

जानकारी तो यह भी है की 2023-24 की तीसरी तिमाही के अंत में दरों में कमी करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। आपकों बता दें की रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक तीन से छह अप्रैल तक होगी। इस बैठक के नतीजों की घोषणा छह अप्रैल को होगी। 
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.