RBI: आपके लोन की EMI बढ़ेगी या फिर घटेगी होने वाला है तय, 8 जून तक का करें इंतजार

Shivkishore | Tuesday, 06 Jun 2023 11:12:47 AM
RBI: Whether your loan EMI will increase or decrease is going to be decided, wait till June 8

इंटरनेट डेस्क। 8 जून से आपके लोन की ईएमआई एक बार फिर से बढ़ सकती है और उसका कारण यह है की आज से भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग शुरू हो गई है। इस बैठक में जो भी फैसले होंगे उनके बारे में 8 जून को ही पता लग पाएगा और उसी के आधार पर तय होगा की ईएमआई बढ़ेगी या नहीं।

वैसे आरबीआई की एमपीसी ने मई 2022 से फरवरी 2023 तक दरों में 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पिछली मीटिंग जो अप्रैल में हुई थी उसमें रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर ही फिक्स रखा गया था। यानी के ना तो बढ़ाया गया था और न हीं घटाया गया था।

ऐसे में 6 से 8 जून को होने वाली इस बैठक में भी आरबीआई रेपो रेट को अपरिवर्तित रख सकता है। हालांकि ये एक अनुमान है, हो भी सकता है की रेपो रेट को बढ़ाया जा सकता है और घटाया भी। 

PC- indianexpress.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.